उदयपुर.बीजेपी लगातार जयपुर ग्रेटर नगर निगम (Greater Municipal Corporation) महापौर और पार्षदों के निलंबन को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस बीच शुक्रवार को उदयपुर में बीजेपी के नेताओं ने भुवाणा एवं बड़गांव मंडल के ओर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया.
इस बीच शहर जिला महामंत्री गजपाल सिंह राठौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश कांग्रेस सरकार (Congress government) ने ग्रेटर नगर निगम जयपुर की महापौर और पार्षदों को निलंबित किया है. यह लोकतंत्र पर हमला है. सरकार को अपना यह फैसला वापस लेना चाहिए.
महापौर और पार्षदों के निलंबन को लेकर भाजपा का विरोध प्रदर्शन पढ़ें:उदयपुर में म्यूजिक वीडियो एलबम की शूटिंग कर रहे सिंगर जुबिन नौटियाल
उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार को लेकर सौम्या गुर्जर द्वारा आवाज उठाई जा रही थी. इस दमनकारी फैसले का हम लगातार पुरजोर तरीके से विरोध करते रहेंगे. इस दौरान महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, बड़गांव प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य सहित कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए महापौर सहित अन्य पार्षदों के निलंबन को रद्द करने की मांग की. साथ ही उन्होंने फैसला वापस न लेने पर आगे आंदोलन की चेतावनी भी दी.