उदयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. मेवाड़ की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अगुवाई में निकल रही है. इस यात्रा का वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने स्वागत किया. यही नहीं पूरे विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में भाजपाई और आम लोगों ने यात्रा के प्रति अपना समर्थन दिखाया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से संकल्प रथ में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान सीपी जोशी ने साफ किया आगामी चुनाव में प्रदेश में परिवर्तन तय है. आम जनता प्रदेश सरकार की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है. भाजपा को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.
सीपी जोशी इन मुद्दों पर बोला हमला :सीपी जोशी ने कहा कि इस यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस बार लोगों ने मन बना लिया है कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार से किसान-युवा दुखी है. इसके साथ ही सरकार से महिलाएं भी दुखी है, क्योंकि राजस्थान में अपराधों का मामला तेज गति से बढ़ा है.अब राजस्थान का आमजन कह रहा है कि प्रदेश की जनता से वादा खिलाफी करने वाली इस सरकार को अब विदा करना है. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजस्थान की सरकार तुष्टिकरण करने वाली है. अब राजस्थान कई चीजों में एक नंबर पर देखने को मिल रहा है जिसमें पेपर लीक, साइबर क्राइम, महिला अत्याचार आदि. इसी कारणवश राजस्थान का हर वर्ग और हर नागरिक यह मन बना चुका है कि कि सरकार को उखाड़ फेंकना है.