राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऐतिहासिक जीत पर धरियावद विधायक ने भाजपा समर्थकों संग मनाया जश्न, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया श्रेय - rajasthan news

विधायक ने कहा कि देश में भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत और मोदी सरकार बनाने का सारा श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं की एकजुटता व कड़ी मेहनत को जाता है.

एतिहासिक जीत के बाद जश्न

By

Published : May 24, 2019, 7:58 PM IST

सलूम्बर (उदयपुर).लोकसभा क्षेत्र के झल्लारा में धरियावद विधायक गौतमलाल मीणा के संग भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की ऐतिहासिक जीत व उदयपुर से भाजपा के अर्जुन लाल मीणा के भारी मतों से विजय होने पर जश्न मनाया. देश में एनडीए की ऐतिहासिक जीत से विजय होने पर शुक्रवार को भबराना भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने झल्लारा कस्बे के बांसवाड़ा रोड स्थित एकत्रित होकर इस ऐतिहासिक जीत पर जमकर आतिशबाजी की व मिठाइयां बांटी.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

जश्न के दौरान विधायक गौतम लाल मीणा ने देश में भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत मिलने, उदयपुर से अर्जुन लाल मीणा के भारी मतों से विजयी होने तथा फिर से मोदी सरकार बनाने का सारा श्रेय कार्यकर्ताओं की एकजुटता व कड़ी मेहनत को बताते हुए एकजुट होकर जीत का जश्न मनाया. विधायक ने कहा कि देश में भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत मिलने का कारण और मोदी सरकार बनाने का सारा श्रेय कार्यकर्ताओं की एकजुटता व कड़ी मेहनत को जाता है. इस मौके पर धरियावद विधायक गौतम लाल मीणा, भबराना मंडल अध्यक्ष नाथू सिंह, महामंत्री वालाराम पटेल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हितेश पुरोहित, महामंत्री दिनेश पंचाल, उपप्रधान गोपाल सिंह आहडा, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष हितेश जोशी के अलावा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details