राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : बीजेपी नेता वासुदेव देवनानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- जनता को बताएं कब किया सत्याग्रह - Udaipur Latest news

पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी सोमवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राहुल गांधी ने कब सत्याग्रह किया देश की जनता को बताना चाहिए.

Rajasthan Politics
पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी

By

Published : Feb 27, 2023, 9:39 PM IST

बीजेपी नेता वासुदेव देवनानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

उदयपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ. इस अधिवेशन में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जुबानी हमला किया था. अब बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान निशाना साधा है. पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी सोमवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी की अपरिपक्वता झलकती है.

वासुदेव देवनानी ने कहा कि राहुल गांधी के बयानों में अपरिपक्वता झलकती है, क्योंकि भारत में कांग्रेस ने आजादी के बाद 60 वर्षों तक राज किया. ऐसे में कांग्रेस को कभी भी सत्ताग्रही नाम का शब्द भी नहीं सुनने को मिला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो बात कर रहे हैं. उसे लेकर हंसी आती है, क्योंकि राहुल गांधी की उम्र तो 52 साल ही है. लेकिन अब तक एक भी सताग्रह किया हो तो जनता को बताना चाहिए.

पढ़ें:PM Modi पर टिप्पणी कर गिरफ्तार होने वाले पवन खेड़ा का राजस्थान हो सकता है अगला ठिकाना

बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव देश की जनता की आवाज उठाते हुए, सत्याग्रह करते हुए यहां तक पहुंची है. ऐसे में जब प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. लेकिन इस बात को कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में जनता के जनादेश के कारण उनकी पार्टी दिनों दिन कमजोर होती जा रही है.

पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत कहते हैं कि कांग्रेस ने सदैव संविधान की रक्षा की है, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए जब-जब संविधान की और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ी तो कांग्रेस ने उड़ाई है. उन्होंने कहा कि 1975 के आपातकाल के दौरान जो घटनाक्रम हुआ जनता को आज भी याद है. इतना ही नहीं इनके राज में 93 बार राज्य सरकारों को भंग करने का काम किया गया था. ऐसे में लोकतंत्र की किसने हत्या की यह अशोक गहलोत को देखना चाहिए. अब कांग्रेस सिर्फ भारत में 3 राज्यों में बची है, लेकिन आने वाले समय में जनता इन राज्यों से भी कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details