राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर: भाजपा नेताओं ने समर्थकों के साथ थामा कांग्रेस का दामन, भाजपा को जमकर कोसा - उदयपुर भाजपा

उदयपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर बीजेपी के नेता ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. पूर्व सरपंच शंकरलाल मीणा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन भी कर ली है.

udaipur news,rajasthan news,उदयपुर न्यूज,देवलिया ग्राम पंचायत
उदयपुर में भाजपा नेता ने थामा कांग्रेस का दामन

By

Published : Jan 29, 2020, 12:05 PM IST

उदयपुर.जिले में भारतीय जनता पार्टी के लिए परेशानियां कम नहीं हो रही हैं. अब उदयपुर जिले के भाजपा कार्यकर्ता एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उदयपुर जिले के लसाडिया उपखंड क्षेत्र के भाजपा के पूर्व सरपंच शंकर लाल मीणा और उनके समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

उदयपुर में भाजपा नेता ने थामा कांग्रेस का दामन

कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद देवलिया ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच शंकरलाल मीणा ने भाजपा पर निशाना भी साधा. उन्होंने बीजेपी को भ्रष्ट और गुंडों की पार्टी भी करार दिया है. इस दौरान मीणा का कांग्रेसी नेताओं ने स्वागत किया और इसे कांग्रेस पार्टी की जीत बताया.

पढ़ें:पंचायत चुनाव का तीसरा चरण: बिलाड़ा की 29 ग्राम पंचायतों में मतदान

बता दें, कि शंकर लाल मीणा लसाड़िया पंचायत समिति में अपना वर्चस्व रखते हैं और उनके क्षेत्र में काफी संख्या में उनके समर्थक हैं .ऐसे में शंकर का कांग्रेस का दामन थामना एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है.

शंकर का कहना है, कि भाजपा की रीति-नीति खत्म हो गई है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details