राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर भाजपा ने जारी किया नगर निगम का घोषणा पत्र, 44 वादों के साथ की है जनता से वोट की अपील

उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया. इस घोषणा पत्र में 44 वादों को लेकर एक बार फिर उदयपुर की जनता से वोट अपील की गई है. यह घोषणा पत्र नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने जारी किया.

Udaipur news, उदयपुर नगर निगम का घोषणापत्र, उदयपुर में भाजपा घोषणापत्र, उदयपुर नगर निगम चुनाव

By

Published : Nov 13, 2019, 5:01 AM IST

उदयपुर.शहर में नगर निगम चुनाव का सियासी रण जारी है. ऐसे में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से उदयपुर नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया गया. इस घोषणापत्र में जनता से 44 मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनाने की अपील की गई है.

भाजपा ने जारी किया नगर निगम का घोषणा पत्र

बता दें कि सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता गुलाबचंद कटारिया और राजसमंद से सांसद दिया कुमारी ने इस घोषणा पत्र को जारी किया और जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की है. इस घोषणापत्र में मुख्य रूप से 44 बिंदुओं में भाजपा ने अपने आने वाले 5 साल में जो कार्य किए जाएंगे उसकी जानकारी दी है.

पढ़ेंः उदयपुर: कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित सामूहिक प्रसादी कार्यक्रम में पहुंचे हजारों श्रद्धालु

जिसमें प्रमुख रुप से उदयपुर की झीलों को संरक्षित और सुंदर बनाने का वादा है, उद्यानों को विकसित कर उनमें ओपन जिम लगाने की बात कही गई है, इसी के साथ उदयपुर में स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम व्यवस्था लागू जाएगी, साथ ही जिन लोगों को अब तक अपने घर के पट्टे नहीं मिले उन्हें पट्टे भी बांटे जाएंगे. वहीं कई अन्य वादे भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किया है.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी भी अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. उस घोषणापत्र में कांग्रेस ने शहर को गड्ढा मुक्त बनाने का वादा किया था. साथ ही बदहाल सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त कर शहर की झीलों को संरक्षित करने की बात भी कही थी. ऐसे में अब दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है देखना होगा की 16 नवंबर को जनता किस पार्टी के वादों को खरा मान चुनाव में वोट देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details