उदयपुर.जिले में नगर निगम चुनाव का सियासी घमासान शुरू हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी ने उदयपुर में लगातार 5 बार अपना बोर्ड बनाया है और छठी बार अपना बोर्ड बनाने के लिए उदयपुर में भाजपा नेताओं ने रैली निकाल आम जनता से समर्थन मांगा. बता दें कि यह रैली उदयपुर के वॉल सिटी के जगदीश चौक से शुरू हुई और सूरजपोल पर खत्म हुई.
निकाय चुनाव: उदयपुर में बीजेपी ने निकाली रैली, गुलाबचंद्र कटारिया ने 70 में से 60 सीटें जीतने का किया दावा - रैली निकाल जनता से मांगा समर्थन
गुरुवार को उदयपुर में भाजपा ने समर्थन रैली निकाली. इस रैली में भाजपा के 70 वार्डों के प्रत्याशी मौजूद रहे यह रैली उदयपुर के जगदीश चौक से शुरू होकर सूरजपोल पर खत्म हुई. इस रैली में भाजपा के कद्दावर नेता और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद रहे.
इस रैली में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 70 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद रहे. इस दौरान गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हम जनता से उदयपुर को स्मार्ट बनाने के लिए एक बार फिर आशीर्वाद मांग रहे हैं. ताकि जनता हमें वोट के माध्यम से आशीर्वाद दे और हम उदयपुर को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शहर बनाए. इस दौरान कटारिया ने एक बार फिर उदयपुर में 70 में से 60 सीटें जीतने का दावा भी किया.
ये भी पढ़ें: नोटबंदी के 3 साल: करौली में बैंकर्स ने माना- दूरगामी थे परिणाम, लेकिन Digital पेमेंट ने पकड़ी गति
आपको बतादें कि उदयपुर में चारदीवारी से भाजपा ने अपनी रैली की शुरुआत की. इस रैली के माध्यम से जहां भाजपा ने वॉल सिटी को कवर करने की कोशिश की, तो वहीं कांग्रेस के गढ़ को भेजने का भी प्रयास किया है. ऐसे में अब देखना होगा 19 नवंबर को नगर निकाय चुनाव के परिणाम क्या रहते हैं
.