उदयपुर. अयोध्या में बुधवार को भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. देशभर में कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओर से राम मंदिर निर्माण के कार्यों पर अलग-अलग तरीके से खुशी का इजहार किया जा रहा है. इसी कड़ी में उदयपुर में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया.
उदयपुर के सूरजपोल चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से बुधवार शाम को जश्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी की गई.
इस दौरान उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा उदयपुर, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, उदयपुर भाजपा युवा मोर्चा, अध्यक्ष गजेंद्र भंडारी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाबरी विध्वंस और राम मंदिर निर्माण तक बीते कालखंड की जानकारी दी और आज के दिन को ऐतिहासिक करार दिया गया.