राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर: बांसवाड़ा-सलूम्बर हाईवे पर कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

उदयपुर में बांसवाड़ा-सलूम्बर मेगा हाईवे पर कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत के दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

उदयपुर के सलूम्बर हाईवे पर हुए हादसे में बाइक सवार की मौत

By

Published : Jul 11, 2019, 11:53 PM IST

सलूम्बर (उदयपुर).जिले के सलम्बर शहर से कुछ ही दूरी पर गुरूवार को उदयपुर - बांसवाड़ा - सलूम्बर मेगा हाईवे पर बस्सी गांव के निकट कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

उदयपुर के सलूम्बर हाईवे पर हुए हादसे में बाइक सवार की मौत

घायल बाइक चालक को फौरन ही सलूम्बर शहर की राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल ने कुछ ही समय बाद दम तोड़ दिया. इस दौरान सलूम्बर थाना में पुलिस प्रशासन मौजूद रहा.पुलिस के मुताबिक मृतक सलूम्बर उपखंड क्षेत्र के बेडावल गांव का निवासी है और उसका नाम प्रकाश है.

बता दें कि अभी हाल ही में सलूम्बर-उदयपुर राजमार्ग को चौड़ा करने के साथ ही उसका नवीनीकरण हुआ है, जिससे इस रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों की गति तेज रहती है, इसके चलते अक्सर इस रोड पर हादसे होते रहते हैं और इस क्षेत्र में रहने वाले क्षेत्रवासियों ने तो इस रोड को हादसों वाला रोड तक कहना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details