उदयपुर.शहर में आज बिग बाजार को नगर निगम की फायर साखा ने 3 मीहनों के लिए सीज कर दिया. बता दें कि बिग बजार में अग्निशमन यंत्र पूरी तरह खराब हो गए थे. जिसके बाद निगम द्वारा तीन बार पूर्व में भी नोटिस जारी किए गए थे. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद आज निगम ने बिग बाजार को सीज कर दिया. इससे पहले नगर निगम द्वारा शहर के विशाल मेगा मार्ट पर भी सीज की कार्रवाई की गई थी.
शहर की जनता के लिए असुरक्षित बिग बाजार को नगर निगम ने किया सीज - Big Bazaar seal
उदयपुर में बिना फायर एनओसी के शहर में संचालित बिल्डिंगों को सीज करने की निगम की कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी रही. नगर निगम की फायर शाखा के नेतृत्व में आज उदयपुर के सुखाड़िया सर्किल स्थित बिग बाजार को 3 महीनों के लिए सीज कर दिया.
बिग बाजार को नगर निगम ने किया सीज
बता दें कि नगर निगम की फायर शाखा द्वारा अब तक शहर के 282 संस्थानों को अग्निशमन सुरक्षा यंत्र लगाने के लिए नोटिस जारी किया गया है और जिन संस्थानों ने अब तक इस पर काम नहीं किया उनके खिलाफ अब निगम ने सीज की कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि उदयपुर में आज दूसरी बार फायर एनओसी नहीं होने पर सीज की कार्रवाई हुई है इससे पहले नगर निगम द्वारा शहर के विशाल मेगा मार्ट को सीज किया गया था.
Last Updated : Jun 8, 2019, 12:20 PM IST