उदयपुर. राजसमंद विधानसभा उपचुनाव के मतदान से पूर्व एक गांव में एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं पर प्रलोभन देने का आरोप लगा. जिसे लेकर कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया. इस पूरे मामले को लेकर शुक्रवार देर रात को कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, सभापति अशोक टांक सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राजनगर थाना पहुंच गए.
इधर, भाजपा कार्यकर्ता के समर्थन में सांसद दीया कुमारी और विधायक मदन दिलावर और भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित सहित और कार्यकर्ता राजनगर थाने पहुंच गए. दोनों ही पार्टी नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया. कार्यकर्ताओं मौजूद होने से थाना अखाड़े में तब्दील हो गया. पूरे मामले को देखते हुए और अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. आनन-फानन में मामला बढ़ता देख जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, एसपी भुवन भूषण यादव, एसपी राजेश गुप्ता थाने पर पहुंच गए और अधिकारियों ने दोनों पक्षों को बिठाकर समझाइश कर रहे हैं.