सलूंबर (उदयपुर).जहां एक ओर सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं सरकार के यह दावे कही ना कही झूठे साबित होते साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. सलूंबर उपखंड क्षेत्र के मेवल क्षेत्र से गुजर रहे किर की चौकी सलूंबर-बासवाड़ा स्टेट हाइवे नंबर 53 रोड की हालत दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है.
मेवल क्षेत्र के गींगला, कडुणी, ईसरवास गांव के समीप मुख्य स्टेट हाईवे रोड पर बडे़-बड़े गढ्ढे बन चुके हैं, जिसमें बरसाती मौसम के चलते इन गढ्ढो में बरसाती पानी भर गया हैं. जिसके चलते यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को इन गढ्ढो में गिर कर चोटिल होने का भय हर पल बना हुआ हैं.