राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में अनुराग ठाकुर का राहुल पर निशाना, कहा- वह क्या बोलते हैं, उन्हें खुद नहीं पता होता - Rajasthan hindi news

उदयपुर दौरे पर आए अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना (Anurag Thakur targets Rahul gandhi in Udaipur) साधा. उन्होंने तपस्वी और पुजारियों को लेकर दिए गए बयान को लेकर खड़े हुए विवाद पर कहा कि राहुल गांधी क्या बोलते हैं उन्हें खुद भी नहीं पता होता है. इसके साथ ही पेपर लीक प्रकरण पर गहलोत सरकार को भी घेरा.

अनुराग ठाकुर का उदयपुर दौरा
अनुराग ठाकुर का उदयपुर दौरा

By

Published : Jan 9, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 4:02 PM IST

अनुराग ठाकुर का राहुल पर हमला

उदयपुर.केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर सोमवार को उदयपुर (Anurag Thakur visit to Udaipur) के दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने महाराणा भूपाल नोबल्स इंडोर स्टेडियम के लोकार्पण समारोह में शिरकत की. मीडिया से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के साथ प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर (Anurag Thakur targets Rahul gandhi in Udaipur) निशाना साधा. ठाकुर ने कहा कि राजस्थान में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.

वहीं राहुल गांधी की ओर से पिछले दिनों तपस्वी और पुजारियों पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी क्या बोलते हैं, यह कई बार उन्हें भी नहीं होता इसका पता. राहुल ने हरियाणा में कहा था कि 'यह देश तपस्वियों का है, पुजारियों का नहीं'. इस बयान के बाद से पुजारियों समेत देश भर में नाराजगी जताई जा रही है.

पढ़ेंगहलोत सरकार के चार साल आरोपों, घोटालों और मिस मैनेजमेंट में निकले: अनुराग ठाकुर

अशोक गहलोत सचिन पायलट को एक जगह बैठ कर सोचना चाहिए
राजस्थान में पेपर लेकर मामले में अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को एक साथ बैठकर सोचना चाहिए कि राजस्थान में अब और कितने पेपर लीक होने बाकी हैं. राज्य में 16 बार पेपर लीक हो चुके हैं जिस कारण बड़ी संख्या में युवाओं को आत्महत्या करने पर विवश होना पड़ा है. युवाओं के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है. गहलोत सरकार में पेपर लीक के मामले दिखाते हैं कि इनके सिस्टम में किस तरह मिलीभगत का खेल चल रहा है.

पढ़ें.मोदी के मंत्री का राहुल पर वार! अनुराग ठाकुर ने कहा-1962 के दौर में जी रहे हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उठाए सवाल
भारत जोड़ो यात्रा पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं, हालांकि अभी कांग्रेस को ही नहीं जोड़ पाए हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत तो पहले से ही जुड़ा हुआ है लेकिन सरदार पटेल की ओर से आजादी के समय में जब भारत को जोड़ने का काम किया जा रहा था और उन्होंने 563 से ज्यादा रियासतों को एकजुट करने का काम किया तब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का काम किया. लेकिन उस भूल को सुधारने में 70 साल लग गए.

पढ़ेंहिमाचल चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बयान पर अनुराग ठाकुर का हमला, कही ये बात...

आपराधिक गतिविधियों से प्रभावित होता है पर्यटन व्यवसाय
राजस्थान पर्यटन की दृष्टि से काफी आगे बढ़ रहा है, लेकिन अपराधिक गतिविधियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं के सामने आने के बाद राज्य सरकार के मंत्रियों की इसे लेकर बेतुके बयान देना शर्मसार करता है. राजस्थान की ऐसी आपराधिक छवि नहीं है, जैसी वर्तमान समय में हो गई है. इस तरह की छवि से पर्यटन और व्यवसाय पर भी काफी प्रभाव पड़ता है.

हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने आते ही पेट्रोल के दाम बढ़ाए:अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में सरकार बनाते ही कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने का काम किया है. इससे पता चलता है कि हिमाचल में किस तरह पेट्रोल औऱ डीजल के दाम बढ़े हैं. जबकि कांग्रेस खुद भाजपा पर महंगाई को लेकर हमला बोलती रहती है.

Last Updated : Jan 9, 2023, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details