कोटा. भारतीय सेना की तरफ से कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे होने के अवसर पर पहली बार नेशनल इंटर स्कूल क्विज कंपटीशन आयोजित किया जा रहा है. इस कंपटीशन में साउथ वेस्टर्न कमान की तरफ से कोटा आर्मी एरिया में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले आयोजित किए थे. शनिवार को आयोजित सेमीफाइनल में उदयपुर की सेंट एंथोनी सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर नंबर 4 विजय रहा. यह राजस्थान से एकमात्र टीम है जो साउथ वेस्टर्न कमान की चयनित हुई है. यह टीम 2 दिसंबर को दिल्ली में फाइनल मुकाबले में पार्टिसिपेट करेगी. जहां पर देशभर से 16 टीम पहुंचेगी.
कोटा में आज जीओआई में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. विजेता टीम में सार्थक खंडेलवाल, काव्या जैन, मोनाल भाटिया और यशस्वी माहेश्वरी शामिल रहे. अतिथियों ने सभी को प्रशस्ति पत्र सौंपे. इनके अलावा सेमीफाइनल में शेष पांच टीम में कैंब्रिज कोर्ट हाई स्कूल जयपुर, जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल जयपुर, एपीएस बीकानेर, सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग जयपुर और सेंट एंथोनी सीनियर सेकंडरी स्कूल बलीचा उदयपुर की टीम थी.