उदयपुर.पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में बुधवार को अन्नकूट महोत्सव (Annakoot Festival at Shrinathji Temple) मनाया गया. अन्नकूट के अवसर पर प्रभु श्रीनाथजी, विट्ठलनाथजी व लालन को छप्पन भोग लगाया गया. इस दौरान 350 वर्ष पुरानी परंपरा भी देखने को मिली, जिसके अनुसार प्रभु को लगाए गए भोग को आदिवासी समुदाय के लोग लूट कर ले जाते हैं.
दीपावली पर ग्रहण के चलते बुधवार को अक्षय नवमी पर अन्नकूट महोत्सव मनाया गया. अन्नकूट के अवसर पर प्रभु श्रीनाथजी, विट्ठलनाथजी व लालन को 100 क्विंटल चावल का भोग लगाया गया. इस चावल व अन्य भोग सामग्रियों को आदिवासी समाज के लोग लूट कर ले गए. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अन्नकूट लूट की परंपरा निभाई गई. इस परंपरा को देखने के लिए आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों और विभिन्न राज्यों से दर्शनार्थी आए थे.