अमित शाह शुक्रवार को रहेंगे मेवाड़ दौरे पर उदयपुर.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को मेवाड़ के दौरे पर रहेंगे. यहां वे गांधी ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद अमित शाह आदिवासी समाज के प्रमुख लोगों के साथ एक बैठक भी करेंगे. जिसमें 70 से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे.
अमित शाह राजस्थान के विधानसभा चुनाव का बिगुल भी मेवाड़ से बजाएंगे. दक्षिणी राजस्थान के अमित शाह का यह दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है. शाह के दौरे को लेकर भाजपा के पदाधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश की सह प्रभारी विजया रहाटकर तैयारियों को लेकर उदयपुर में डेरा डाले हुए हैं.
पढ़ें:BJP Mission Rajasthan:आक्रामक हुआ केंद्रीय नेतृत्व, 28 को राजनाथ, 29 को नड्डा और 30 को अमित शाह मेवाड़ को मथेंगे
जनसभा को संबोधित करेंगे शाहः शहर के गांधी ग्राउंड में केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित जनसभा को शाह संबोधित करेंगे. दौरे को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि अमित शाह कल सुबह 11 बजे उदयपुर आएंगे जहां वे गांधी ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. क्योंकि राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश बढ़ा है. चतुर्वेदी ने कहा कि अशोक गहलोत को मालूम है कि उनकी सरकार राजस्थान से जा रही है. उन्होंने कहा कि जब दीपक बुझने वाला हो, तो उसके लो तेज हो जाती है. इस कारण से अशोक गहलोत लगातार दौरा कर रहे हैं.
पढ़ें:Amit Shah Rajasthan Visit : मेवाड़ के दौरे पर 30 जून को आएंगे अमित शाह, क्या भाजपा बनाएगी कन्हैयाल हत्याकांड को मुद्दा ?
आदिवासी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे शाहःशाह के दौरे पर जानकारी देते हुए प्रभारी विजया रहाटकर ने बताया कि शाह शोभागपुरा इलाके में स्थित एक निजी होटल पहुंचेंगे. जहां जनजाति समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ उनका संवाद कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. कल की सभा मेवाड़ सम्भाग को कांग्रेस मुक्त करने का आगाज है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सुशासन का प्रतीक है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार कुशासन का.
पढ़ें:Kanhaiyalal Murder : मुख्यमंत्री गहलोत की केंद्रीय गृह मंत्री से मांग, कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द मिले सजा
बीते साढ़े चार साल में राजस्थान में जंगलराज पनप गया है, जनता त्रस्त है. वहीं अशोक गहलोत द्वारा कन्हैया लाल के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग पर पलटवार करते हुए कहा कि एनआईए ने चार्जशीट दाखिल कर दी है और 4 जुलाई को एनआईए कोर्ट में आरोप तय किए जाएंगे. लेकिन कन्हैया के हत्यारों को पकड़ने वालों को सुरक्षा नहीं मिलने पर सवाल खड़े किए. जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा. गहलोत द्वारा कन्हैया लाल के हत्यारो को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग पर पलटवार करते हुए.
दरअसल बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड की बुधवार को पहली बरसी थी. सीएम ने देर शाम कन्हैया हत्याकांड के आरोपियों को सजा और जल्द न्याय दिलाने की मांग की थी. अब इस मामले को लेकर भाजपा के नेताओं ने सीएम गहलोत पर पलटवार किया है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आदत है. वह खुद तो कुछ करते नहीं और दूसरों को दोष मुक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि कन्हैया की शिकायत पर उन्हें थाने में बिठाया गया. जबकि आरोपियों के साथ उनका समझौता करवाया गया. इतना ही हत्या के बाद पूरे मामले को लेकर ढिलाई बरती गई. लेकिन जब से इस पूरे मामले को हैंड ओवर किया. फिर आरोपियों की लगातार पकड़ा गया. इस मामले के दो आरोपी फरार है.