उदयपुर. राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकारी लापरवाही दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. कोरोना वैक्सीन की बर्बादी के बाद अब राजस्थान में ड्राइवर की ओर से कोरोना वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया है. उदयपुर जिले में एंबुलेंस ड्राइवर द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार यह पूरा घटना उदयपुर जिले के सायरा PHC की है, जहां 108 एंबुलेंस ड्राइवर महेंद्र लोहार ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगा रहा था. गुरुवार को जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत चिकित्सा प्रभारी से की. इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी रामसिंह ने 108 एंबुलेंस ड्राइवर महेंद्र लोहार को PHC से बाहर निकाला.
पढ़ें:राजस्थान : रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 'गुरु-चेला' गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से एंबुलेंस ड्राइवर (ambulance driver) महेंद्र पीएचसी में मेडिकल स्टाफ के साथ ग्रामीणों की वैक्सीन लगा रहा था. इसकी सूचना जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत की. इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस ड्राइवर को वैक्सीन लगाने से रोका गया. साथ ही PHC में प्रवेश करने पर भी रोक लगा दी.
पढ़ें:उदयपुर: वैक्सीनेशन करने आई टीम के साथ ग्रामीण ने की अभद्रता, कहा- मर गया तो देना होगा मौताणा