राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बचपन में हो गई थी पिता की मौत, मेहनत कर आकांक्षा दुबे ने पाया मुकाम, आरएएस 2021 परीक्षा में आई छठी रैंक - राजस्थान लोक सेवा आयोग

उदयपुर की आकांक्षा दुबे को आरएसएस परीक्षा परिणाम में छठी रैंक मिली है. बचपन में ही आकांक्षा के पिता की मौत हो गई थी. हालांकि अपनी मेहनत के दम पर आकांक्षा ने सफलता की कहानी गढ़ी है.

Akanksha Dubey got sixth rank in RPSC RAS 2021
आकांक्षा दुबे

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2023, 8:35 PM IST

आरएसएस परीक्षा में छठी रैंक पाने वाली आकांक्षा दुबे ने बताया सफलता की कहानी

उदयपुर.कहते हैं कुछ कर गुजरने की इरादे बुलंद हों, तो कामयाबी मिल ही जाती है. ऐसा ही कर दिखाया उदयपुर की रहने वाली एक बेटी ने. उसने बुलंद इरादों और मजबूती कारण एक नई सफलता हासिल की है. राजस्थान में आरएएस के रिजल्ट में उदयपुर की रहने आकांक्षा दुबे की छठी रैंक आई है. जैसे ही उन्हें इस सफलता की सूचना मिली उनके परिवार में जैसे दिवाली जैसी खुशियां घर में छा गई. परिवार के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए आकांक्षा का मुंह मीठा कराया. आकांक्षा के परिवार के लोगों ने बताया कि दिन-रात कड़ी मेहनत और लगन के साथ उनका सपना था, जो भगवान ने पूरा किया है.

पहली बार में आई 900 से कम रैंक: मीडिया से बातचीत में आकांक्षा ने बताया कि वह फिलहाल मैथ की लेक्चरर है. लेकिन उनका सपना राजस्थान लोक सेवा आयोग में जाने का था. ऐसे में शिक्षक का फर्ज निभाने के साथ ही वह अपनी पढ़ाई भी दिन-रात करती थी. हालांकि पहली बार में उन्हें अच्छी सफलता नहीं मिली. लेकिन दूसरी बार में उनकी लगन और मेहनत रंग लेकर आई. पहली बार में उनकी रैंक 900 से काफी पीछे आई थी, तो उन्होंने एक बार फिर से परीक्षा देने का सोचा. इस बार पहली बार 6 रैंक हासिल की है.

पढ़ें:आरएएस 2021 में चौथी रैंक हासिल करने वाले विश्वतजीत बोले-तैयारी के लिए सोशल मीडिया से दूरी जरूरी

आकांक्षा ने बताया कि उन्होंने घर रहकर ही पढ़ाई की. हालांकि कई बार उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन इन परेशानियों को उन्होंने अपने सपनों के आगे टिकने नहीं दिया. बचपन में ही उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. कठिनाइयों के बाद भी आकांक्षा ने अपने कदम डगमगाने नहीं दिए. उन्होंने दिन-रात मेहनत की और आज यह मुकाम हासिल किया.

पढ़ें:RPSC RAS 2021 का परिणाम जारी, श्रीगंगानगर के विक्रांत ने लहराया परचम

बचपन से था सपना: आकांक्षा दुबे ने बताया कि उनका बचपन से ही सपना था कि वह प्रशासनिक सेवाओं में जाए. उन्होंने बताया कि सफलता के पीछे उनके परिवार का पूरा सहयोग रहा. इसके साथ ही कई रिटायर्ड अधिकारियों ने भी उनका बढ़-चढ़कर सहयोग किया. उन्होंने बताया कि अब जहां भी पहली पोस्टिंग होग, वहां जनता की सेवा करने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details