उदयपुर.कहते हैं कुछ कर गुजरने की इरादे बुलंद हों, तो कामयाबी मिल ही जाती है. ऐसा ही कर दिखाया उदयपुर की रहने वाली एक बेटी ने. उसने बुलंद इरादों और मजबूती कारण एक नई सफलता हासिल की है. राजस्थान में आरएएस के रिजल्ट में उदयपुर की रहने आकांक्षा दुबे की छठी रैंक आई है. जैसे ही उन्हें इस सफलता की सूचना मिली उनके परिवार में जैसे दिवाली जैसी खुशियां घर में छा गई. परिवार के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए आकांक्षा का मुंह मीठा कराया. आकांक्षा के परिवार के लोगों ने बताया कि दिन-रात कड़ी मेहनत और लगन के साथ उनका सपना था, जो भगवान ने पूरा किया है.
पहली बार में आई 900 से कम रैंक: मीडिया से बातचीत में आकांक्षा ने बताया कि वह फिलहाल मैथ की लेक्चरर है. लेकिन उनका सपना राजस्थान लोक सेवा आयोग में जाने का था. ऐसे में शिक्षक का फर्ज निभाने के साथ ही वह अपनी पढ़ाई भी दिन-रात करती थी. हालांकि पहली बार में उन्हें अच्छी सफलता नहीं मिली. लेकिन दूसरी बार में उनकी लगन और मेहनत रंग लेकर आई. पहली बार में उनकी रैंक 900 से काफी पीछे आई थी, तो उन्होंने एक बार फिर से परीक्षा देने का सोचा. इस बार पहली बार 6 रैंक हासिल की है.
पढ़ें:आरएएस 2021 में चौथी रैंक हासिल करने वाले विश्वतजीत बोले-तैयारी के लिए सोशल मीडिया से दूरी जरूरी