उदयपुर.देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ ही ऑक्सीजन की किल्लत सामने आने लगी है. उदयपुर में भी कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं. वहीं ऑक्सीजन की स्थिति को देखते हुए इंडियन एयरफोर्स ने मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं. जिसके तहत रविवार कोएयरफोर्स के मालवाहक गजराज विमान से ऑक्सीजन का खाली टैंकर को जामनगर के लिए रवाना किया गया.
जानकारी के अनुसार जामनगर से लिक्विड ऑक्सीजन लेकर यह टैंकर सड़क मार्ग से उदयपुर आएगा. देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सरकार की ओर से ऑक्सीजन की स्थिति को लेकर एयर फोर्स को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसके मदद से ऑक्सीजन के मंडराते संकट को दूर करने के लिए सहायता ली जा रही है. प्रदेश के उदयपुर में भी मालवाहक गजराज विमान से टैंकर को जामनगर भेजा गया है. जिससे कम समय में आसानी से ऑक्सीजन पहुंच सके.