राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वायुसेना का मालवाहक विमान गजराज पहुंचा डबोक एयरपोर्ट, खाली टैंकर लेकर जामनगर के लिए रवाना - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

उदयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी सामने आ रही है. ऐसे में इंडियन एयरफोर्स का मालवाहक विमान को खाली टैंकर लेकर गुजरात के जामनगर रवाना किया गया है. जहां से लिक्विड ऑक्सीजन मंगाया जाएगा.

उदयपुर में जामनगर से ऑक्सीजन सप्लाई, Udaipur news
उदयपुर से वायुसेना का विमान जामनगर के लिए रवाना

By

Published : Apr 26, 2021, 6:45 AM IST

उदयपुर.देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ ही ऑक्सीजन की किल्लत सामने आने लगी है. उदयपुर में भी कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं. वहीं ऑक्सीजन की स्थिति को देखते हुए इंडियन एयरफोर्स ने मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं. जिसके तहत रविवार कोएयरफोर्स के मालवाहक गजराज विमान से ऑक्सीजन का खाली टैंकर को जामनगर के लिए रवाना किया गया.

जानकारी के अनुसार जामनगर से लिक्विड ऑक्सीजन लेकर यह टैंकर सड़क मार्ग से उदयपुर आएगा. देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सरकार की ओर से ऑक्सीजन की स्थिति को लेकर एयर फोर्स को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसके मदद से ऑक्सीजन के मंडराते संकट को दूर करने के लिए सहायता ली जा रही है. प्रदेश के उदयपुर में भी मालवाहक गजराज विमान से टैंकर को जामनगर भेजा गया है. जिससे कम समय में आसानी से ऑक्सीजन पहुंच सके.

यह भी पढ़ें.CM गहलोत का फैसला, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगेगा Corona का निशुल्क वैक्सीन

कलेक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट का लिया जायजा

उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने रविवार को मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया. कलेक्टर देवड़ा ने ऑक्सीजन प्लांट के प्रबंधन से जुडे़ अधिकारियों के साथ बैठक भी की. कलेक्टर ने कोविड संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक ऑक्सीजन आपूर्ति में कोई अड़चन न आए, इस बारे में पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details