राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अहमदाबाद-उदयपुर हाईवे पर भरा पानी, वाहन चालक हो रहे परेशान - अहमदाबाद-उदयपुर हाईवे पर पानी

उदयपुर में बीते 2 दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार को उदयपुर में हुई बारिश के बाद अहमदाबाद-उदयपुर हाईवे मार्ग पर खेरवाड़ा के पास 1 फीट पानी भर गया. जिससे कई वाहन पानी में फस गए. जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

Ahmedabad-Udaipur highway filled with water, अहमदाबाद-उदयपुर हाईवे पर भरा पानी

By

Published : Aug 9, 2019, 10:33 PM IST

उदयपुर.जिले में शुक्रवार को हुई तेज बारिश से कई जगह पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. मानसून की अब तक की सबसे तेज बारिश की वजह से उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर भी कई जगह पानी भर गया. इस दौरान नेशनल हाईवे 8 पर खेरवाड़ा कस्बे के समीप भी वाहनों को पानी से निकलने में काफी परेशानी हुई. वहीं हाईवे पर बंद हो गए वाहनों को लोगों ने धक्का देकर पानी से बाहर निकाला.

अहमदाबाद-उदयपुर हाईवे पर भरा पानी, वाहन चालक हो रहे परेशान

पढ़ें- दौसा में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवतियों की मौत

खेरवाड़ा उपखण्ड मुख्यालय के समीप हाईवे पर करीब एक फीट पानी भरने से वहां खड़े वाहनों में भी पानी भर गया. जिसके बाद उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. जिले में हुई भारी बारिश के बाद कई नदी नालों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details