राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्रह्मकुमारीज संस्थान आने वाले चौथे राष्ट्रपति होंगे कोविंद...

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद रामनाथ कोविंद भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर से आबूरोड पहुंचेंगे जहां वह ब्रह्म कुमारी आश्रम में आयोजित महिला सशक्तिकरण द्वारा सामाजिक परिवर्तन के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी मौजूद रहेंगे.

President Ramnath Kovind Udaipur, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उदयपुर
ब्रह्मकुमारी आश्रम पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Dec 6, 2019, 10:58 AM IST

उदयपुर.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपने अल्प प्रवास पर आबूरोड के ब्रह्मकुमारी संस्थान में आयोजित होने जा रहे महिला सशक्तिकरण की ओर से सामाजिक परिवर्तन के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि दिल्ली से वायुयान के माध्यम से राष्ट्रपति उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर सुबह 11:35 पर पहुंचेंगे.

ब्रह्मकुमारी आश्रम पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

यहां पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला राष्ट्रपति की अगुवाई करेंगे. इसके बाद में राष्ट्रपति भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर से आबू रोड स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे. उसके बाद सड़क मार्ग से ब्रम्हाकुमारी संस्थान में आयोजित होने वाले महिला सशक्तिकरण द्वारा सामाजिक परिवर्तन के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे.

सम्मेलन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राज्यपाल कलराज मिश्र भी हिस्सा लेंगे यह सम्मेलन 2 दिन तक आबू रोड स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में चलेगा जिसमें देश भर की महिलाएं हिस्सा ले रही है. वहीं राष्ट्रपति के दौरे से पहले आज उनके आने की रिहर्सल की गई जिसमें लंबा काफिला राष्ट्रपति के साथ ब्रह्म कुमारी आश्रम पहुंचेगा.

पढ़ें- प्रदेश भर में चल रही रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल खत्म, सभी मांगों पर बनी सहमति

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आबूरोड में लगभग 4 घंटे का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस दौरान महिला सशक्तिकरण द्वारा सामाजिक परिवर्तन के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा राष्ट्रपति कोविंद यहां भोजन भी करेंगे और कुछ समय हम लोगों से भी मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details