दुकान संचालक को मिली सर तन से जुदा करने की धमकी उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में जान से मारने की (Kanhaiyalal murder case ) धमकी मिलने का दौर लगातार जारी है. बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड मामले को अभी छह माह भी पूरे नहीं हुए, लेकिन एक बार फिर सर तन जुदा करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पूरा मामला उदयपुर के सराड़ा क्षेत्र के झाडोल गांव का बताया जा रहा है. आरोप है कि मंगलवार की रात कुछ बदमाशों ने झाडोल गांव में (Letter thrown at shop after stone pelting) एक परिवार पर पहले तो पत्थरबाजी की और फिर लौटने के क्रम में उनकी दुकान पर एक लेटर छोड़ गए. जिसमें सर तन जुदा करने की धमकी दी गई थी.
पीड़ित परिवार के लोगों को दुकान के अंदर धमकी भरा लेटर मिला है. जिसमें लिखा था कि कन्हैयालाल की तरह ही उनका भी सर तन से (received threat of beheading in Udaipur) जुदा कर देंगे. बदमाशों ने लेटर में आगे लिखा कि 15 जनवरी को 12 टुकड़े करेंगे और दुश्मन की एक ही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा. फिलहाल इस पूरे मामले को (again a shopkeeper received threat) लेकर पीड़ित परिवार सराड़ा थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें - Udaipur Murder Case: 'कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी पर लटकाना किसी चुनौती से कम नहीं'
सराड़ा थाना अधिकारी प्रवीण राजपुरोहित ने बताया कि इस मामले को लेकर परिवादी की शिकायत दर्ज कर ली गई है. शिकायत में परिवादी की ओर से बताया गया है कि उनकी (Message of death written in letter) दुकान पर कुछ बदमाशों ने पहले तो पत्थरबाजी की और फिर दुकान के भीतर एक लेटर फेंक गए. जिसमें सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है.
दुकानदार गौतम पटेल ने स्थानीय व्यक्ति पर ही पत्थरबाजी करने और धमकी देने का संदेह जताया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें मंगलवार देर रात इस घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिवादी परिवार से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद जांच शुरू कर दी गई.
इस मामले में उदयपुर सीओ ग्रामीण राजेंद्र सिंह जैन बताया कि परिवादी की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. इसको लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. गोविंद पटेल झाडोल निवासी ने लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पशु खाद बीज के नाम से झाडोल में दुकान है. मंगलवार रात को 2 बजे उसकी दुकान के शटर पर पत्थर फेंकने की आवाज सुनाई दी. दो से तीन लोग बताए जा रहे हैं. लेकिन जैसे ही परिवादी उठकर बाहर आया तो सभी लोग वहां से भाग गए. दुकान के अंदर कागज पर उसे जान से मारने की धमकी दी हुई थी. परिवादी ने खाद बीज की दुकान 9 दिसंबर को ही खोली थी. परिवादी ने अपने पड़ोसी देवीलाल पर आशंका जताते हुए मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.