उदयपुर.असम के नवनियुक्त राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया 22 फरवरी को राज्यपाल पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही उनकी उदयपुर शहर सीट के लिए भाजपा के दर्जनभर दावेदार एक्टिव होते नजर आ रहे हैं.
पिछले 3 दिनों से कटारिया मेवाड़ में हैं. कटारिया का भाजपाइयों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से स्वागत अभिनंदन किया जा रहा है. लेकिन कटारिया के गवर्नर बनने से पहले ही मेवाड़ की सियासत भी करवट बदलने लगी है. क्योंकि मेवाड़ में सबसे हॉट सीट जिस पर गुलाबचंद कटारिया ने 8 बार विधायक और एक बार सांसद का चुनाव लड़ा, अब इस सीट पर एक नहीं बल्कि भाजपा के दर्जनभर दावेदार हैं. इतना ही नहीं पूर्व मेवाड़ राज्य परिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं. क्योंकि वह भी लगातार भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसके भी सियासी पंडित कई कयास लगा रहे हैं.
पढ़ें:Mewar Politics : गुलाबचंद कटारिया के राज्यपाल बनने के बाद भींडर की भाजपा में बढ़ी एंट्री की संभावना
22 फरवरी को लेंगे कटारिया गवर्नर के शपथ:गुलाबचंद कटारिया विगत चार दशक से सक्रिय राजनीति में भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं. लेकिन पिछले दिनों उन्हें असम का गवर्नर नियुक्त करने के बाद मेवाड़ की सियासत भी अब रंग बदलने लगी है. कटारिया असम के लिए 21 फरवरी को रवाना होंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में उनके परिवार के लोगों के साथ उदयपुर से बड़ी संख्या में भाजपाइयों और अन्य लोगों के जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके लिए असम राजभवन द्वारा अतिथियों की लिस्ट मांगी गई है. जानकारी में सामने आया है कि असम सरकार द्वारा नवनियुक्त राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को लेने के लिए स्पेशल प्लेन भेजेगी.
पढ़ें:मेवाड़ पहुंचे कटारिया, कहा- हमारे यहां विरासत सुपुर्द नहीं करते, कार्यकर्ता मिलकर निर्णय करते हैं
दर्जनभर दावेदार: उदयपुर शहर विधानसभा सीट के खाली होने के बाद अब इस पर भाजपा के दर्जनभर दावेदारों की नजर है. कई वर्तमान सांसद भी इस सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं. वहीं पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की उदयपुर से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाएं हैं. क्या कटारिया अपने किसी वारिस को राजनीतिक विरासत सौंपेंगे? इस सवाल पर कटारिया ने पिछले दिनों मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे यहां विरासत सुपुर्द नहीं करते, बल्कि कार्यकर्ता मिलकर निर्णय लेते हैं. इस सीट पर दावेदारी करने वाले लोगों की लिस्ट में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, उदयपुर नगर निगम उपमहापौर पारस सिंह, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, भाजपा वरिष्ठ नेता प्रमोद सांभर के अलावा कई दावेदार चर्चा में बने हुए हैं.