राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर: वकीलों ने सांसदों से समक्ष हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग रखी - कनक मल कटारा

उदयपुर संभाग के सांसदों को शनिवार को हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान हाईकोर्ट संघर्ष समिति की ओर से उदयपुर में जल्द ही हाईकोर्ट की स्थापना की मांग उठाई गई.

अर्जुन लाल मीणा, सांसद

By

Published : Jun 29, 2019, 8:26 PM IST

उदयपुर.संभाग के नवनिर्वाचित सांसदों का शनिवार को उदयपुर के वकीलों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस सम्मान समारोह में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और डूंगरपुर बांसवाड़ा सांसद कनक मल कटारा शामिल हुए. इस दौरान वकीलों ने हाईकोर्ट बेंच की मांग को नवनिर्वाचित सांसदों के सामने प्रमुखता से रखा. जिस पर सांसदों ने अपने कार्यकाल में इस मांग को पूरा करने की बात कही.

वकीलों ने संभाग के सांसदों से समक्ष हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग रखी

उदयपुर संभाग के सांसदों को शनिवार को उदयपुर हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान हाईकोर्ट संघर्ष समिति की ओर से उदयपुर में जल्द ही हाईकोर्ट की स्थापना की मांग उठाई गई, जिस पर सभी सांसदों ने पुरजोर तरीके से वकीलों की मांग को लोकसभा में उठाने की बात कही.

वहीं इस दौरान उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि उन्होंने अपने पिछले 5 साल के कार्यकाल में भी आदिवासी अंचल में हाईकोर्ट बेंच की मांग को प्रमुखता से उठाया था और आगे भी इसके लिए प्रयासरत रहेंगे. मीणा ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र में प्रस्ताव बनाकर भेजेगी तो निश्चित रूप से शेड्यूल 5 के प्रावधानों के अनुसार हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की जाएगी. मीणा ने कहा मैं अखिल भारतीय टीएसपी कमेटी का सदस्य होने के नाते भी हाईकोर्ट बेंच की मांग को पुरजोर तरीके से उठाऊंगा. सम्मान समारोह में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और डूंगरपुर बांसवाड़ा सांसद कनक मल कटारा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details