उदयपुर. जिला प्रशासन की ओर से बाल श्रम के खिलाफ मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इसके तहत उदयपुर के कविता ग्राम पंचायत में आने वाले ईंट के भट्ठों पर रेस्क्यू किया गया, इस कार्रवाई में इलाके से 60 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया है. सभी बाल श्रमिक ईंट के भट्ठों में मजदूरी कर रहे थे.
बता दें कि जिला कलेक्टर आंनदी को शिकायत मिली थी कि कविता गांव के समीप ईट भट्टों पर अन्य राज्यों से आए बच्चों की ओर से बाल श्रम करवाया जा रहा है. इस पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर बडगांव की एसडीएम मंजू, मानव तस्करी विरोधी यूनिट, आसरा विकास संस्थान, बचपन बचाओं आंदोलन के पदाधिकारियों के साथ पुलिस का जाब्ता ईंट के भट्ठों पर पहुंचा तो वंहा बच्चे बालश्रम करते दिखाई दिए.