उदयपुर.जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड में है. गुरुवार को उदयपुर कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने आला अधिकारियों की बैठक लेकर शहर में बढ़ते संक्रमण को रोकने की रणनीति बनाई. साथ ही आम जनता से प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है.
पढ़ें:CM गहलोत का बड़ा बयान, कहा- विस बुलाने के साथ ही प्रदेश में बढ़ी हॉर्स ट्रेडिंग की कीमत
लेक सिटी उदयपुर में गुरुवार को आनन-फानन में जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने आला अधिकारी की बैठक ली. इसमें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आगामी रणनीति बनाई गई. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण में अधिकतर प्रवासी हैं या फिर संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए लोग हैं. ऐसे में हम लोगों से अपील करेंगे कि वो बाहर से आने पर खुद को क्वॉरेटाइन रखें. साथ ही आम जनता किसी भी प्रकार की खांसी, जुकाम और बुखार होने पर अपनी जांच करवाएं, जिससे अगर वो कोरोना संक्रमित हुए हैं तो समय रहते इलाज किया जा सके.