राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पदोन्नति के बाद स्थानांतरित एडीजीपी बिनीता ठाकुर ने कहा- 'मिशन लेंटाना’ के कारण भी हमेशा याद रहेगी लेक सिटी - एडीजीपी बिनीता ठाकुर

उदयपुर में मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बिनीता ठाकुर ने अपने स्थानांतरण पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की. जिसमें उन्होंने कहा कि लेक सिटी में कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और कोरोनाकाल की गतिविधियों के साथ-साथ मिशन लेंटाना में मिले अपूर्व सहयोग के लिए हमेशा याद रहेगा.

udaipur news, rajasthan news, उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने की विभागीय अधिकारियों से चर्चा

By

Published : Jan 5, 2021, 10:55 PM IST

उदयपुर.पदोन्नति मिलने के बाद आईजी बिनीता ठाकुर ने कहा कि उदयपुर अपने सौंदर्य के कारण हर किसी के जेहन में अविस्मरणीय यादें रखता है. लेकिन, मेरे लिए उदयपुर संभाग कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व कोरोनाकाल की गतिविधियों के साथ-साथ मिशन लेंटाना में मिले अपूर्व सहयोग के लिए हमेशा याद रहेगा.

उन्होंने कहा कि जुलाई 2019 में उदयपुर में ज्वाइनिंग के बाद अब तक के कार्यकाल में संभाग में कानून-व्यवस्था से जुड़ी कुछ घटनाएं हमेशा के लिए यादगार हो गई हैं. जिसमें प्रमुख रुप से कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों को भोजन पैकेट्स के रूप में विभागीय अधिकारियों की ओर से दी गई सेवाएं प्रमुख हैं.

मिशन लेंटाना’ में यू बना कारवां:

लेकसिटी के प्रसिद्ध सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य की जैव विविधता को बचाने के लिए आईजी बिनीता ठाकुर ने 25 जुलाई, 2020 को प्रारंभ किया था. मिशन लेंटाना’ से पहले पुलिस विभाग के कर्मचारी जुड़े.

पढ़ें:राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर, 5 दिसंबर को 246 कौओं सहित 281 पक्षियों की मौत

उसके बाद बॉलीवुड अभिनेता राहुल कुमार के जुड़ने के साथ ही वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, पर्यावरण से जुड़े संगठनों व वन्यजीव प्रेमियों, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, बैंककर्मी समेत कई प्रबुद्धजन जुड़ गए. बिनीता ठाकुर ने कहा कि ‘मिशन लेंटाना’ के रूप में लेंटाना उन्मूलन की मुहिम की शुरूआत भले ही उदयपुर से हुई हो लेकिन, इसके प्रति जागरूकता व प्रसार अन्य संबंधित जिलों में भी करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details