राजसमंद.जिले के देवगढ़ नेशनल हाइवे आठ बगड़ टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार बस ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. भीषण सड़क हादसे में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई है. सूचना पर देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और में में फंसे चालक के शव को बाहर निकाल कर देवगढ़ अस्पताल की मर्चरी में रखवाया.
युवक का नाम पर्वत सिंह बताया जा रहा है. पालच थाना सायरा शहर की तरफ जा रहा था. देवगढ़ थाना क्षेत्र के बगड़ टोल प्लाजा के आगे उदयपुर से जयपुर जा रही निजी बस ने कार को अपनी चपेट ले लिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बस में धंस गई.
राहगीरों की सूचना पर देवगढ़ पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंच ग्रामीणों की सहायता से क्रेन की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को अलग किया गया. कार में में दब जाने से कार चालक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पुलिस ने टोल प्लाजा एंबुलेंस की सहायता से सबको देवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया वहीं कार में मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें:जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए राज्यपाल ने चलाई शॉल वैन, 2 हजार शॉल से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मृतक के परिजन देवगढ़ पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव परिजनों को सुपर्द किया. परिजनों ने बस चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज करवाया है टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से पीछे गई मौके पर देवगढ़ पुलिस से एएसआई योगेश कुमार मौके पर पहुंचे.