राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुरः यातायात पुलिस से बचने की जुगत में दो युवकों का एक्सीडेंट, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल - उदयपुर में सड़क हादसा

उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल हिरणमगरी थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है.

udaipur news rajasthan news
उदयपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत

By

Published : Sep 4, 2020, 4:05 PM IST

उदयपुर.जिले केहिरणमगरी थाना क्षेत्र की कृषि उपज मंडी के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवार दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. इसलिए पुलिस से बचने के लिए वो बाइक गलत दिशा में ले गए और उस दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक के नीचे आ गए.

उदयपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत

ये घटना कृषि उपज मंडी के गेट के बाहर की बताई जा रही है. यहां पर पुलिस के जवान यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों को चालान काट रहे थे. ऐसे में बिना हेलमेट वहां से गुजर रहे दो युवक पुलिस को देख आनन-फानन में भागने की कोशिश करने लगे. जिससे उनकी बाइक एक गड्ढे में गिर गई. जैसे ही वो दोनों युवक बाइक से नीचे गिरे तो, उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची हिरणमगरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गई. वहीं, आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब हिरणमगरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंःउदयपुर: स्वरूप सागर झील के ओवरफ्लो होने पर उदय सागर में छोड़ा गया पानी

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि, बाइक पर सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. जिसको लेकर पुलिस उनका चालान काटने के लिए उनको पकड़ने की कोशिशों में थी और इसी दौरान ये हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details