राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

उदयपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार चालक ने (speeding car hit a bike in Udaipur) बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई.

speeding car hit a bike in Udaipur,  road accident in udaipur
कार ने बाइक को मारी टक्कर.

By

Published : Mar 10, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 11:27 PM IST

उदयपुर.जिले में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. खेरवाड़ा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए. घायल युवकों को इलाज के लिए खेरवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने बताया कि सड़क हादसा गुरुवार देर शाम हुआ था. एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दोनों युवकों को चपेट में ले लिया. हादसा इतना भीषण था कि घटना के बाद बाइक में आग लग गई. हादसे में आशीष (18) व अमित (17) निवासी मेघवाल बस्ती कनबई पीएस पाटिया खेरवाड़ा की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. इस हादसे के बाद दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ेंः Road Accident in Dholpur: कंटेनर और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, सात की स्थिति नाजुक

धौलपुर में कार ने बुजुर्ग को मारी टक्करः धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर अल्हे पुरा गांव के नजदीक तेज रफ्तार कार चालक ने खेत से काम कर लौट रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना के बाद से कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक कार ने 90 वर्षीय सरवन पुत्र गोकुला को टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सदर थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.

Last Updated : Mar 10, 2023, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details