उदयपुर.जिले में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. खेरवाड़ा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए. घायल युवकों को इलाज के लिए खेरवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने बताया कि सड़क हादसा गुरुवार देर शाम हुआ था. एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दोनों युवकों को चपेट में ले लिया. हादसा इतना भीषण था कि घटना के बाद बाइक में आग लग गई. हादसे में आशीष (18) व अमित (17) निवासी मेघवाल बस्ती कनबई पीएस पाटिया खेरवाड़ा की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. इस हादसे के बाद दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.