उदयपुर. ट्रैफिक पुलिस की अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था और कुछ निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान आकर एक कार चालक ने शनिवार को अपना गुस्सा दिखाने के लिए शहर की सड़क ही जाम कर दी. जिसकी वजह से उदयपुर के सेक्टर-4 रोड़ पर लंबा जाम लग गया. जाम की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान कोई पुलिस कर्मी भी वहां मौजूद नहीं था और ना ही जाम खुलवाने कोई आया.
दरअसल इस आम नागरिक को रोजाना निजी स्कूलों की मनमानी पार्किंग के चलते जाम से हर रोज दो-चार होना पड़ता था. इस बात से गुस्साएं व्यक्ति ने शनिवार को सड़क के बीचों-बीच अपनी कार खड़ी कर दी. साथ ही वह गाड़ी से उताकर दूर जाकर खड़ा हो गया. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. इस दौरान जाम में लोग परेशान होते रहे. लेकिन कोई भी पुलिस वाला जाम खुलवाना नहीं आया.