राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में निजी स्कूलों की मनमानी पार्किंग के चलते कार चालक ने किया रोड़ जाम...यात्री होते रहे परेशान

उदयपुर के सेक्टर 4 रोड पर शनिवार को एक परेशान आम नागरिक ने गुस्से में आकर रोड जाम कर दिया. शहर के सेक्टर 4 में कुछ निजी स्कूलों की मनमानी पार्किंग व्यवस्था से नाराज इस आम नागरिक ने उन्हें सबक सिखाने के लिए बीच सड़क पर अपनी गाड़ी पार्क कर लंबा जाम लगा दिया.

पार्किंग से परेशान कार चालक ने लगाया जाम

By

Published : May 4, 2019, 3:13 PM IST

उदयपुर. ट्रैफिक पुलिस की अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था और कुछ निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान आकर एक कार चालक ने शनिवार को अपना गुस्सा दिखाने के लिए शहर की सड़क ही जाम कर दी. जिसकी वजह से उदयपुर के सेक्टर-4 रोड़ पर लंबा जाम लग गया. जाम की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान कोई पुलिस कर्मी भी वहां मौजूद नहीं था और ना ही जाम खुलवाने कोई आया.

पार्किंग से परेशान कार चालक ने लगाया जाम

दरअसल इस आम नागरिक को रोजाना निजी स्कूलों की मनमानी पार्किंग के चलते जाम से हर रोज दो-चार होना पड़ता था. इस बात से गुस्साएं व्यक्ति ने शनिवार को सड़क के बीचों-बीच अपनी कार खड़ी कर दी. साथ ही वह गाड़ी से उताकर दूर जाकर खड़ा हो गया. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. इस दौरान जाम में लोग परेशान होते रहे. लेकिन कोई भी पुलिस वाला जाम खुलवाना नहीं आया.

वहां से निकलने वाले राहगीरों ने कार चालक को समझाने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं माना और कार वहां ही खड़ी करने की जिद पर अड़ा रहा. लंबे जाम की वजह से एक एंबुलेंस में जाम में फंस गई. सड़क पर तमाशा चलता रहा लेकिन कोई भी पुलिस वाला वहां मौजूद नहीं था. काफी देर बाद विरोध बढ़ता देखे कार चालक ने वहां से कार हटाई और चला गया.

कार चालक का कहना था कि उसे इस रोड पर संचालित कुछ स्कूलों की अव्यवस्थित पार्किंग से हर दिन परेशान होना पड़ता है. इसी के कारण आज वह इस सड़क पर बीच रास्ते में कार पार्क कर सभी लोगों को समझाना चाहता है कि रोज उसे कितनी परेशानी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details