उदयपुर.शहर के स्वरूप सागर झील में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय हाथीपोल थाना पुलिस स्वरूप सागर पहुंची और पुलिस ने शव को बाहर निकाला और मोर्चरी पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार हाथीपोल थाना क्षेत्र के स्वरूप सागर में गुरुवार को स्वरूप सागर गेट के पास से एक युवक ने झील में छलांग लगाई थी.
युवक को झील में छलांग लगाते देख वहां पर मौजूद लोग उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक वो पानी के अंदर चला गया था. वारदात के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. वहां पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले जानकारी दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पानी से बाहर निकलकर अस्पताल के लिए रेफर किया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, युवक उत्तराखंड के उधम नगर का रहने वाला है. मृतक युवक का नाम खीम सिंह था. फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को भी दे दी है परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:आर्थिक तंगी ने खत्म की 4 जिंदगियां, पहले पत्नी और दो बच्चों की हत्या...फिर खुद फांसी के फंदे पर लटका पति
युवक ने खुदकुशी क्यों की इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस आप पास के लोगों से भी युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है. किसी अवसाद में था या फिर कोई और वजह थी इसके लिए पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही है.