उदयपुर. शहर में 20 से 23 अगस्त तक 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. सम्मेलन में बिड़ला के अलावा देश के राज्यों के विधानसभा स्पीकर्स, उपाध्यक्ष, सचिव सहित अन्य अधिकारी शिरकत करेंगे. इसके अलावा लंदन स्थित सीपीए मुख्यालय से अध्यक्ष व महासचिव भी भाग लेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक की तैयारी को लेकर अब उदयपुर शासन-प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है.
सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के लिए 21 अगस्त को नाथद्वारा में शिव मूर्ति परिसर में 30 मिनट का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. इसमें कत्थक, हवेली संगीत, दिया मयूर, भवाई, कालबेलिया और चरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी. भगवान शिव से जुड़े हुए नृत्य भी देखने को मिलेंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग के अधिकारी को भी जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा बैठक में आने वाले सभी लोगों को मेवाड़ के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के साथ सिटी पैलेस, कुंभलगढ़, हल्दीघाटी और चित्तौड़गढ़ का किला दिखाने की बात भी सामने आई है.
पढ़ें:उदयपुर में 20 से 23 अगस्त तक होगा 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन, ये लोग होंगे शामिल