राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन 20 अगस्त से, विधानसभा प्रमुख सचिव ने तैयारियों की समीक्षा कर दिए दिशा-निर्देश - Rajasthan Hindi News

9th CPA India Region Conference, 9वें सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने तैयारियों की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से फीडबैक भी लिया.

Assembly Chief Secretary Reviewed the Preparations
उदयपुर में 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन 20 अगस्त से

By

Published : Aug 17, 2023, 7:45 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों का शहर एक और महत्वपूर्ण बैठक का गवाह बनने जा रहा है. जी-20 की महत्वपूर्ण बैठक के बाद अब उदयपुर में 20 से 23 अगस्त तक 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक की तैयारियों को लेकर गुरुवार को उदयपुर के जिला परिषद में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी बैठक की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

अधिकारियों से लिया फीडबैक : राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा है कि लेकसिटी उदयपुर ने पूर्व में जी-20 सहित कई अन्तरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों की मेजबानी करते हुए देशभर में अपने गौरव को बढ़ाया है. ऐसे में सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन का भी सफल आयोजन शहर में हो, इसके लिए सभी प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी पूर्ण समन्वय से व्यवस्थाओं को अंजाम दें. शर्मा उदयपुर में 20 से 23 अगस्त तक आयोजित होने वाले 9वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) के भारत क्षेत्र सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे.

पढ़ें :9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन उदयपुर में 20 से 23 अगस्त तक, ओम बिड़ला करेंगे अध्यक्षता

राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि यह बैठक राजस्थान के उदयपुर में पहली बार होने जा रही है. इसमें लोकसभा स्पीकर के साथ राज्यसभा के सभापति भी भाग लेंगे. इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी भाग लेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक की तैयारी को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई है.

लोकसभा स्पीकर के OSD ने दी जानकारी : बैठक में मौजूद लोक सभा स्पीकर ओएसडी राजीव दत्ता ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक को लेकर हमारा यही प्रयास है कि यह बैठक ऐतिहासिक बने. यहां आने वाले लोग राजस्थान की यादें लेकर जाएं. उन्हें राजस्थान की संस्कृति के बारे में पता चले.

उदयपुर एसपी ने दी जानकारी : बैठक के आरंभ में जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने अतिथियों के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, आवास स्थल, सम्मेलन स्थल व अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त जाप्ता लगाने की जानकारी देते हुए पायलट व पीएसओ की नियुक्ति, गार्ड आफ ऑनर की व्यवस्था सहित सुगम यातायात के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में बताया. नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने शहर में व्यापक साफ-सफाई, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, सौंदर्यीकरण, होर्डिंग्स व बैनर लगाने सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों की ली गई बैठक के बारे में जानकारी दी और बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को आश्वस्त किया.

सीपीए सम्मेलन में ये लेंगे हिस्सा : सम्मेलन में सभी राज्यों की विधानसभाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं अन्य अधिकारी भाग लेंगे. सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करेंगे. इसके अलावा लंदन स्थित सीपीए मुख्यालय से अध्यक्ष तथा महासचिव भी भाग लेंगे. सम्मेलन के उद्घाटन एवं समापन सत्र में मुख्यमंत्री की उपस्थिति भी प्रस्तावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details