उदयपुर.जिला पुलिस और डीएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बनाते हिस्ट्रीशीटर सहित 8 बदमाशों को हथियारों के जखीरे सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने आरोपियों से 6 पिस्टल, 7 मैगजीन, 19 जिन्दा कारतूस, 2 खाली कारतूस, मिर्ची पाउडर और स्कार्पियो गाड़ी बरामद की है. आपको बता दें कि हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन प्रवीण पालीवाल हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता है.
बताया जा रहा है कि नरेश की गैंग प्रवीण पालीवाल गैंग के प्रवीण वसीटा को मारने की फिराक में थी. लेकिन इससे पहले ही शूटर धरे गए और इसी आधार पर पुलिस ने साजिश के मास्टरमाइंड नरेश हरिजन और सहयोगी प्रमोद धारी सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एसपी भूषण यादव ने अपने खुलासे में सायफान स्थित एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते बदमाशों की गिरफ्तारी बताई है. प्रवीण वसीटा और नरेश हरिजन के बीच चल रही गैंगवार के सवाल पर एसपी यादव ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है. इस कार्रवाई के बाद से नरेश गैंग के गुर्गे मोबाइल बंद करके लापता हो गए है.