उदयपुर.नारायण सेवा संस्थान की ओर से रविवार को 40वां निःशुल्क दिव्यांग सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया. संस्थान के सेवा महातीर्थ में आयोजित हुए विवाह समारोह में 52 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मान कर सात फेरे लिए. देश भर से आए हजारों अतिथियों की मौजूदगी में शाही इंतजामों के बीच नाते-रिश्तेदारों, मित्रों और माता-पिता ने जोड़ों को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया.
52 जोड़ों का विवाह सम्पन्न : संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि सुबह सबसे पहले शुभ मुहूर्त में नीम की डाली से तोरण की परम्परागत रस्म का निर्वाह किया. इसके बाद भव्य पण्डाल में गाते-झूमते हजारों लोगों के बीच नव-युगल ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली. इस दौरान जोड़ों पर गुलाब पुष्प की पंखुरियां की वर्षा होती रही. इसके बाद भव्य पाण्डाल में निर्मित 52 वेदी पर जोड़ों का आचार्य ने वैदिक मंत्रों और विधि-विधान से विवाह संपन्न करवाया.