राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Mass Marriage in Udaipur : 52 दिव्यांग जोड़ों की जिंदगी हुई रोशन, सुख दुःख के साथी बन जीवन बनाएंगे परिपूर्ण - ETV Bharat Rajasthan News

उदयपुर में रविवार को निःशुल्क दिव्यांग और निर्धन सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया. इसमें 52 दिव्यांग जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर गृहस्थ जीवन का सफर शुरू किया.

52 Couples Tied Knot in Mass Marriage
52 Couples Tied Knot in Mass Marriage

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2023, 9:44 PM IST

उदयपुर.नारायण सेवा संस्थान की ओर से रविवार को 40वां निःशुल्क दिव्यांग सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया. संस्थान के सेवा महातीर्थ में आयोजित हुए विवाह समारोह में 52 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मान कर सात फेरे लिए. देश भर से आए हजारों अतिथियों की मौजूदगी में शाही इंतजामों के बीच नाते-रिश्तेदारों, मित्रों और माता-पिता ने जोड़ों को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया.

52 जोड़ों का विवाह सम्पन्न : संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि सुबह सबसे पहले शुभ मुहूर्त में नीम की डाली से तोरण की परम्परागत रस्म का निर्वाह किया. इसके बाद भव्य पण्डाल में गाते-झूमते हजारों लोगों के बीच नव-युगल ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली. इस दौरान जोड़ों पर गुलाब पुष्प की पंखुरियां की वर्षा होती रही. इसके बाद भव्य पाण्डाल में निर्मित 52 वेदी पर जोड़ों का आचार्य ने वैदिक मंत्रों और विधि-विधान से विवाह संपन्न करवाया.

पढ़ें. SPECIAL : बारां में 2222 जोड़ों की शादी, 5 लाख मेहमानों के लिए बन रहा भोजन, दावत के ये हैं खास इंतजाम

अब तक 2304 जोड़ों का विवाह : उन्होंने बताया कि अब तक संस्थान की ओर से 2304 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जा चुका है. हर साल दो बार संस्थान की ओर से यह आयोजन किया जाता है. आगे भी यह क्रम जारी रहेगा. इस मौके पर संस्थान के संस्थापक कैलाश 'मानव', सह संस्थापिका कमला देवी, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, निदेशक वंदना अग्रवाल, ट्रस्टी निदेशक जगदीश आर्य, देवेंद्र चौबीसा, राजेंद्र कुमार, पलक अग्रवाल सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details