उदयपुर. लेक सिटी में इन दिनों बदमाश बेखौफ चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के उदियापोल इलाके में बदमाशों ने बीच बाजार में 50 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया हैं.
पुलिस अब इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है. दरअसल सोमवार को बदमाश एक युवक से 50 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए. युवक एसबीआई बैंक के एटीएम से रुपए निकाल कर बाहर निकला ही था कि घात लगाकर बैठे युवको नें रुपयों का बंडल छीना और भाग छूटे. पीड़ित युवक नें इस मामले की सूचना तुंरत सूरजपोल पुलिस को दी. पुलिस के जवान तुंरत मौके पर पहुंचे और पीड़ित युवक द्धारा बताए गए हुलिए और सीसीटीवी कैमरों की सहायता से आरोपी बदमाशों की तलाश शुरु कर दी.