राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में सोमवार को 50 नए कोरोना पॉजिटिव मिले - rajasthan news

उदयपुर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में सोमवार को 50 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2363 पर पहुंच गया है.

उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, udaipur news, rajasthan news
उदयपुर में कोरोना का प्रकोप जारी, 50 नए कोरोना के मरीज आए सामने

By

Published : Aug 24, 2020, 11:06 PM IST

उदयपुर.लेकसिटी में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 50 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2363 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों में से 9 प्रवासी शामिल हैं. जबकि 6 कोरोना फाइटर और अन्य ऐसे मरीज थे जो पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे.

इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही इन सभी मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है और अब उदयपुर में प्रतिदिन 50 संक्रमित मरीज औसतन सामने आ रहे हैं.

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि, लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए अब आम जनता को और अधिक सावधान और सचेत रहने की जरुरत है. उदयपुर में संक्रमित मरीजों में अधिकतर ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं जो संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. ऐसे में अब हमें अपने घरों में भी और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है.

पढ़ें:कोटा: स्पीकर बिरला ने मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत पर कमेटी गठित कर कारण तलाशने के दिए निर्देश

भरतपुर में CORONA के 68 नए मामले आए सामने..

जिले में कोरोना का खतरा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को भरतपुर में 68 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,668 पर पहुंच गया है. हालांकि 3,114 कोरोना के मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. साथ ही जिले में अबतक कोरोना से 70 लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने बढ़ते मामलो को देखते हुए यहां के बाजारों के समय में परिवर्तन कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details