राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में Corona के 40 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 3103

उदयपुर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जिले में 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3100 के पार पहुंच गई है.

udaipur news rajasthan news
उदयपुर में 40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Sep 9, 2020, 8:53 PM IST

उदयपुर.जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार को भी यहां 40 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,103 पर पहुंच गया है.

बता दें कि बुधवार को पॉजिटिव मिले 40 लोगों में से 8 लोग कोरोना वॉरियर्स थे. जबकि 10 लोग ऐसे हैं जो पहले पॉजिटिव मिले लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा 22 नए स्थानों पर कोरोना के मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस के वार्ड नंबर 4 में शिफ्ट कर दिया है. साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंःकिसान को 3 करोड़ का बिजली बिल का बिल थमाने पर भड़के कटारिया, सरकार को घेरा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि ये आम जनता की लापरवाही का नतीजा है कि अब उदयपुर में नए स्थानों पर भी संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. आम जनता को और अधिक सावधान और सचेत रहने की जरूरत है. तभी हम कोरोना पर कंट्रोल कर पाएंगे. जिले में पिछले कुछ दिनों से रोजाना औसतन 35 संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस मरीजों के आंकड़े अब प्रशासन के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details