उदयपुर:जिले में कोरोना के मामले बढ़ता ही जा रहे हैं. गुरुवार शाम को आई जांच रिपोर्ट में 35 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,138 पहुंच गया है.
वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि, गुरुवार को उदयपुर में कुल 35 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 6 कोरोना फाइटर, तीन माइग्रेंट, 5 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में और 21 नए जगहों पर संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी संक्रमितों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी का कहना है कि, उदयपुर में दिनोंदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में आम जनता को और अधिक सावधान और सजग रहने की जरूरत है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का लगातार उपयोग करने से ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.