उदयपुर.जिले के टीडी थाना क्षेत्र के उदयपुर- आहमदाबाद हाइवे 48 पर बुधवार देर रात सड़क हादसे में 30 बकरों की मौत (30 Goats died in Udaipur ) हो गई. जबकि 60 से अधिक बकरों को बचा लिया गया है. इस दुर्घटना के बाद पूरे हाइवे पर जाम लग गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिसके बाद उनकी मदद से जाम को खुलवाया गया.
accident in Udaipur: उदयपुर में सड़क हादसे में 30 बकरों की मौत - Accident at udaipur ahmedabad highway
उदयपुर में टीडी थाना क्षेत्र के उदयपुर-आहमदाबाद एनएच 48 पर बकरों से लदा डाला एक ट्रक से जा भिड़ा. इस हादसे 30 बकरों की मौके पर ही मौत हो (30 Goats died in Udaipur) गई. वहीं 60 को बचा लिया गया.
टीडी थानाधिकारी गोपाल कृष्ण ने बताया कि एक डाला बकरों से लोड होकर उदयपुर- आहमदाबाद एनएच 48 पर जा रहा था. इस बीच सामने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक डाले से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि डाला बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में 30 बकरों की मौत हो गई. जिसके चलते चालक डाले के अंदर ही फंसा रह (Accident at udaipur ahmedabad highway ) गया. मामले की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर चालक को बाहर निकालकर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.