राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jewel thieves arrested: लाखों रुपए के जेवरात चोरी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद - सोना के साथ चांदी के जेवरात चोरी

उदयपुर में पुलिस ने 3 बदमाशों को सोने-चांदी के जेवरात चोरी के मामले में गिरफ्तार किया (3 accused of theft arrested in Udaipur) है. तीनों ने करीब 11 तोला सोना और 1 किलो से ज्यादा चांदी के जेवरात चोरी किए थे.

3 Jewel thieves arrested in Udaipur, stolen jewellery recovered
Jewel thieves arrested: लाखों रुपए के जेवरात चोरी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

By

Published : Jan 21, 2023, 7:42 PM IST

उदयपुर.जिला पुलिस ने शनिवार को शहर में एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने एक सूने मकान से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि करीब 11 तोला सोना और 1 किलो 300 ग्राम चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला उदयपुर के सवीना थाना इलाके का बताया जा रहा है. सवीना थाने में प्रार्थी संदीप वैष्णव ने पुलिस को चोरी की रिपोर्ट पेश की, जिसमें उसने बताया कि 15 जनवरी को किसी काम को लेकर परिवार के सभी लोग जयपुर गए हुए थे. जयपुर से लौटकर जब घर आए, तो घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था और घर के ताले टूटे हुए थे.

पढ़ें:ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की वारदात का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

इस दौरान जब परिवार ने अलमारी में रखे अपने सोने-चांदी के जेवरात तलाशे, तो सब कुछ गायब था. प्रार्थी ने बताया कि अलमारी में 10 हजार रुपए नगद व जेवरात थे. जिसमें 11 तोला सोना के साथ चांदी के जेवरात चोरी हो गए. पुलिस ने इस मामले की जानकारी मिलने के साथ ही टीम गठित कर जांच शुरू की. सवीना थाना अधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:दिनदहाड़े दुकान से 70 हजार की चोरी, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी भी बरामद कर ली है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पूर्व में भी रात्रि के समय अन्य वारदातों को भी अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में आरोपी भरत मीणा, आशुतोष मीणा और वालु गमेती को गिरफ्तार किया है. इन तीनों आरोपियों की उम्र 30 साल से नीचे बताई गई है. रात्रि के समय यह तीनों बदमाश सूने मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details