उदयपुर.शहर में गुरुवार को एक दर्दनाक भीषण सड़क हादसा सामने आया. शहर के सेक्टर 3 रिलायंस डिपार्टमेंटल के बाहर एक कैश डिलीवरी वैन ने रिलायंस डिपार्टमेंट के बाहर खड़े सब्जी विक्रेताओं को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में दो महिलाएं और एक पुरुष घायल हो (3 injured as uncontrolled van hit them) गए. वाहन की चपेट में आने के कारण एक महिला का पैर कट गया.
हादसे में बैंक से केश कलेक्ट करने वाली गाड़ी ने सब्जी विक्रेता सहित रोड किनारे खड़ी 5 से 7 गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर मारी है. सेवाश्रम की ओर से वैन होटल प्राइड के बाहर लगे ब्रेकर के वहां से अनियंत्रित हुई. इसके बाद वैन सीधे लेफ्ट से फुटपाथ पर चढ़ गई. प्रत्यशदर्शियों की माने तो बैंक में कैश सप्लाई करने वाली उस वैन की स्पीड 80 से ज्यादा थी. घटना की सूचना मिलने के बाद हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा सहित जाप्ता पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.