उदयपुर.नगर निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब प्रशासनिक समिति की बैठक में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष के तौर पर तीन पार्षदों को बुलाया गया है. उदयपुर के उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया कि उदयपुर के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली प्रशासनिक समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की जाएगी. लेकिन इस में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष के तौर पर इस बार तीन पार्षदों को आमंत्रित किया गया है.
उप महापौर पारस ने बताया कि कांग्रेस पार्टी चुनाव संपन्न होने के लंबे वक्त बाद नेता प्रतिपक्ष का ऐलान नहीं कर पाई. इसी वजह से लंबे समय से निगम में प्रशासनिक समिति की बैठक नहीं हो पाई थी. लेकिन महापौर गोविंद सिंह के निर्देश के बाद अब नेता प्रतिपक्ष पद के तीन उम्मीदवार हितांशु शर्मा, अरुण टाक और लोकेश गॉड प्रशासनिक समिति की बैठक में नेता प्रतिपक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर मौजूद रहेंगे.