राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर: नेता प्रतिपक्ष के तौर पर 3 पार्षद सत्ता पक्ष की बैठक में शामिल होंगे

उदयपुर नगर निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब विपक्ष के नेता के तौर पर 3 पार्षद सत्ता पक्ष की अहम बैठक में मौजूद रहेंगे. उदयपुर नगर निगम में सोमवार को होने जा रही प्रशासनिक समिति की बैठक में ऐसा ही होगा जब हितांशी शर्मा, अरुण टांक और लोकेश गॉड नेता प्रतिपक्ष के तौर पर इस बैठक में शामिल होंगे.

udaipur news, nagar nigam,उदयपुर नेता प्रतिपक्ष
उदयपुर में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर 3 पार्षद सत्ता पक्ष की बैठक में होंगे शामिल

By

Published : Jul 25, 2020, 1:06 AM IST

उदयपुर.नगर निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब प्रशासनिक समिति की बैठक में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष के तौर पर तीन पार्षदों को बुलाया गया है. उदयपुर के उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया कि उदयपुर के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली प्रशासनिक समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की जाएगी. लेकिन इस में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष के तौर पर इस बार तीन पार्षदों को आमंत्रित किया गया है.

उदयपुर में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर 3 पार्षद सत्ता पक्ष की बैठक में होंगे शामिल

उप महापौर पारस ने बताया कि कांग्रेस पार्टी चुनाव संपन्न होने के लंबे वक्त बाद नेता प्रतिपक्ष का ऐलान नहीं कर पाई. इसी वजह से लंबे समय से निगम में प्रशासनिक समिति की बैठक नहीं हो पाई थी. लेकिन महापौर गोविंद सिंह के निर्देश के बाद अब नेता प्रतिपक्ष पद के तीन उम्मीदवार हितांशु शर्मा, अरुण टाक और लोकेश गॉड प्रशासनिक समिति की बैठक में नेता प्रतिपक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:विधानसभा सत्र के लिए नया प्रस्ताव भेजेंगेः प्रताप सिंह खाचरियावास

बता दें कि उदयपुर नगर निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब विपक्ष के प्रतिनिधि के तौर पर 3 पार्षद प्रशासनिक समिति की बैठक का हिस्सा होंगे. आपको बता दें कि यह प्रशासनिक समिति की बैठक में शहर के विकास के अहम मुद्दों पर चिंतन और मंथन कर उन्हें स्वीकृति दी जाती है. ऐसे में लंबे इंतजार के बाद सोमवार को इस बैठक का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:जयपुर में मेघों ने गाया मल्हार.. एक घंटे चला बारिश का दौर, जगह-जगह भरा पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details