राजस्थान

rajasthan

उदयपुर में शनिवार को सामने आए 21 नए कोरोना मरीज, 1098 पर पहुंचा आंकड़ा

By

Published : Jul 26, 2020, 4:17 AM IST

लेक सिटी उदयपुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. शनिवार को उदयपुर में 21 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1098 हो गई है.

उदयपुर न्यूज़, Covid-19 in Udaipur
उदयपुर में मिले 21 नए कोरोना मरीज

उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. जिले में शनिवार को 21 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1098 हो गई है. सभी कोरोना मरीजों को कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

पढ़ें:जोधपुर में बिना अनुमति के कांग्रेस ने दिया धरना, चालान काटने के बाद पुलिस ने कही कार्रवाई की बात

बता दें कि पिछले 48 घंटे में उदयपुर में कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग शहर में क्वॉरेंटाइन सेंटर को भी विस्तृत कर रहा है. शहर के कई निजी अस्पतालों में भी अब कोरोना मरीजों का उपचार किया जाएगा.

पढ़ें:जयपुर मुख्यालय पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, पायलट के खिलाफ भी लहराए पोस्टर

वहीं, उदयपुर में अब तक सामने आए 1098 कोरोना मरीजों में से 923 मरीज ठीक हो चुके हैं. इनमें से 865 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे हैं. ऐसे में उदयपुर में कोरोना के 162 एक्टिव केस हैं.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 35,298

राजस्थान में शनिवार को 1120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए और कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 35,298 पर पहुंच गया. साथ ही 613 लोगों की मौत अब तक कोरोना संक्रमण से दर्ज की गई है. इसके अलावा राजस्थान में अब तक कुल 13,77,850 सैंपल लिए गए हैं. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 9,379 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details