उदयपुर. शहर के अंबा माता थाना इलाके में पिछले दिनों बोहरा समाज की दो बुजुर्ग महिलाओं के ब्लाइंड मर्डर के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. मृतका की बहन के बेटे की बहू ने पैसों के लालच में हत्या की थी. एसपी भुवन भूषण यादव ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 27 अक्टूबर शाम को सूचना मिली कि अंबा माता थाना इलाके में दो वृद्ध महिलाओं के शव एक मकान में पड़े होने की सूचना मिली थी.
बहन की बहू ने उतारा मौत के घाट: एसपी यादव ने बताया कि इन दोनों महिलाओं की हत्या के पीछे मारिया नाम की एक महिला है, जो दोनों ही मृतका के बहन की बेटे की बहू बताई गई है. पैसे के लालच में आरोपी महिला ने बड़े शातिर तरीके से दोनों सगी बहनों को मौत के घाट उतारा है. यादव ने बताया कि दोनों मृतका अकेले रहती थी. जबकि उनका बेटा बाहर में काम करता है. हालांकि दोनों बहनों की देखरेख के लिए एक व्यक्ति रख रखा था, लेकिन 23 अक्टूबर को वह किसी कार्यक्रम की वजह से अपने गांव राजसमंद गया हुआ था. ऐसे में मौके का फायदा उठाकर आरोपी महिला घर पहुंची. जहां उसने योजना के अनुरूप दोनों को मौत के घाट उतारने का काम किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला ने इससे पहले भी दोनों ही मृतकों को मौत के घाट उतारने का प्रयास किया था.
पढ़ें:ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करवाई थी पति की हत्या