उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में बुधवार को दर्दनाक हादसा सामने आया. जहां पिछोला झील में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर के पिछोला झील में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर घण्टाघर थाना पुलिस के साथ गोताखोर छोटू हेला और उनकी टीम मौके पर पहुंची.
गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला.बताया जा रहा है कि घटना झील के नाथी घाट के पास की है. जहां भरतपुर के रहने वाले दोनां युवक नहाने के लिए झील में उतरे थे. इस दौरान गहराई में चले जाने से वे डूब गए और दोनां की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को घटना के बारे जानकारी दी है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.इससे पहले गोताखोरों को पिछोला झील में शव ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. मृतक के परिजनों के आने के बाद ही कल एमबी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जहां दोनों के शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.