राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिया में जा गिरी लोक परिवहन सेवा की बस, 13 यात्री घायल - उदयपुर

उदयपुर से निंबाहेड़ा जा रही एक लोक परिवहन बस सेवा की बस मीनार से डबोक के बीच में अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई. इस हादसे में 13 यात्री घायल हुए है. जिनका उपचार जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवरटेक करने के चलते यह हादसा हुआ है.

पुलिया में जा गिरी लोक परिवहन सेवा की बस, 13 यात्री घायल

By

Published : Apr 16, 2019, 5:17 AM IST

उदयपुर. उदयपुर-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीनार-डबोक के बीच सोमवार को लोक परिवहन बस सेवा से जुड़ी एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पुलिया में जा गिरी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन को ओवरटेक करते समय बस चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिससे यह दुर्घटना हुई.

इस दुर्घटना में बस चालक सहित कुल 13 यात्री घायल हुए है. जिनमें से बस चालक सहित 6 यात्री गंभीर घायल हो गए. जिनका उपचार जारी है. बता दें कि यह बस उदयपुर से निंबाहेड़ा जा रही थी. रास्ते में बस चालक ने आगे चल रहे दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की और बस अनियंत्रित होकर पुलिया में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया.

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. लोक परिवहन सेवा के नाम पर यात्री सेवाएं देने वाली बसों की हालत कितनी दयनीय है कि में बस में फर्स्ट एड किट तक की सुविधा नहीं थी. इससे यात्रियों को तत्काल उपचार नहीं मिल पाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details