राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में अचानक 10 कुत्तों की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस - 10 Dogs Dies so far in Udaipur

उदयपुर में अचानक 10 कुत्तों की मौत होने का मामला सामने आया है. जानकारी में सामने (Dogs dead in Udaipur) आया है कि दूषित खाने से कुत्तों की मौत हुई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Dogs dead in Udaipur
Dogs dead in Udaipur

By

Published : Oct 5, 2022, 3:40 PM IST

उदयपुर.जिले के अंबामाता थाना क्षेत्र में 10 कुत्तों की अचानक मौत का मामला सामने आया है. प्राथमिक जानकारी में सामने आ (Dogs dead in Udaipur) रहा है कि अंबामाता थाना क्षेत्र के देवाली नहर के पास फेंके गए दूषित खाना खाने से इन कुत्तों की मौत हुई हो. मामले को लेकर एनिमल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने खाना फेंकने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. साथ ही चैरिटेबल ट्रस्ट के लोगों का कहना है कि उक्त क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जाए.

एनिमल एड के प्रतिनिधि दीनदयाल गोरा ने रिपोर्ट में बताया कि 29 सितंबर को एनिमल एड हेल्पलाइन पर कुत्तों के बीमार होने की सूचना मिली. देवाली नहर के किनारे वाली रोड पर करीब 1 किलोमीटर तक क्षेत्र के कुत्ते अचानक बीमार हो रहे हैं. संस्था ने जिन 3 कुत्तों को रेस्क्यू किया उन तीनों की (Dogs Fell ill due to Consuming Contaminated Food) मौत हो गई. इसके बाद रेस्क्यू किए गए 3 मादा कुत्तों और 6 पिल्ले में से भी दो पिल्लों की मौत हुई. अब तक करीब 10 कुत्तों की मौत हो चुकी है. फिलहाल विभाग के अधिकारियों ने दूषित भोजन के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा है. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

पढ़ें. बाड़े में मृत मिले आधा दर्जन मवेशी, कई घायल...पैंथर हमले की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details