झाड़ोल (उदयपुर). थाना क्षेत्र के किरट में मंगलवार को एक बाइक अनियंत्रित डम्पर की चपेट में आ गया. ऐसे में इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गम्भीर घायल हो गया.
डंपर और बाइक की भिड़ंत में 1 की मौत गम्भीर घायल को निजी वाहन से झाड़ोल अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार डम्पर में ओवरलोड ईंटे भरी हुई थी. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.
पढ़ेंः हादसों का हाईवे: सीकर में NH-58 पर भीषण सड़क हादसा, 2 ट्रकों की भिड़ंत में 4 की मौत
बड़ा हादसा होते-होते टला
वहीं जयपुर जिले के चौमूं कस्बे के एनएच 52 पर एक बड़ा हादसा होंने से टल गया. दरअसल ढ़ोढ़सर बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार में आ रही एक लोक परिवहन बस और चारे से भरे ट्रक से भिड़ गई. भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं बस में सवार लोग घायल हो गए.
हादसे के बाद बस पलट गई और बस में सवार करीब एक दर्जन सवारियां घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गोविंदगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस मौक पर पहुंची. एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बस और ट्रक की भिड़ंत में 12 यात्री घायल पढ़ेंः जोधपुर: कार और बाइक की भिड़ंत में चार घायल
तीन गंभीर घायलों को जयपुर रैफर कर दिया गया. बता दें कि एनएच 52 पर आए दिन लोक परिवहन बस के तेज रफ्तार में चलाने के कारण कई हादसे होते रहते हैं, लेकिन इनके खिलाफ परिवहन विभाग ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है.